top of page

   हमारी  कहानी   

हम जो करते हैं वो हमारा जुनून है

A1 ब्रिक्स उद्योग एक ईंट निर्माण कंपनी है और अपने प्रीमियम गुणवत्ता वाली ईंटों के लिए वर्षों से जाना जाता है। हमारी ईंट आपके सपनों के घर को सच बनाने में वर्षों से उपयोग होता आ रहा है और हमारा विश्वास है की आगे भी होता रहेगा। ईंटों के निर्माण में हमें दो दशकों से ज्यादा के अनुभव है और हम सुनिश्चित करते है की आपको हमेशा प्रीमियम गुणवत्ता वाली ईंटें ही प्रदान करें। A1 ब्रिक्स उद्योग छपरा (सारण) की सबसे पुराने और उत्तम ईंट निर्माता में से एक है। हमारे ईंटों का उपयोग विभिन्न निर्माण कार्य में किया जाता रहा है जैसे की घर, स्कूल, रोड, नीव, इत्यादि और हमें अत्यधिक गर्व महसूस होता है कि A1 ब्रिक्स उद्योग हमारे छपरा (सारण) जिला में हो रहे निर्माण विकास कार्य का वर्षों से एक हिस्सा रहा है। हमारे ईंटों की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा की प्रशंसा हमारे ग्राहकों के बीच में बहुत होती है, अगर विश्वास न हो तो आप खुद उनसे पूछिए !

 

A1 ब्रिक्स उद्योग की स्थापना 1990 के दशक में श्री टुनटुन प्रसाद चौरसिया द्वारा खैरा और आस पास के क्षेत्र में प्रीमियम गुणवत्ता की ईंट बेहतर मूल्य पर उपलब्ध कराने के लक्ष्य से की गयी थी। 1990 के दशक में आज के मुकाबले बहुत कम ईंट निर्माता खैरा और आस पास के क्षेत्र में हुआ करते थे। इस कारण से ईंटों की आपूर्ति खैरा और आस पास के क्षेत्र में आज के मुकाबले बहुत कम थी जिसके कारण अच्छे गुणवत्ता वाले ईंट खैरा और आस पास के क्षेत्र में बहुत महँगी आती थी। A1 ब्रिक्स उद्योग के द्वारा स्थापित की गयी ईंट भट्ठे ने इस महंगाई के समस्या को बहुत कम किया और खैरा एवं आस पास के क्षेत्र के लोगों को प्रीमियम गुणवत्ता वाली ईंट बेहतर मूल्य पर उपलब्ध कराने में सफलता पाई। लोगों के आशीर्वाद तथा प्यार और टीम के सदस्य की मेहनत के बदौलत समय के साथ A1 ब्रिक्स उद्योग विकाश हुआ और कुछ ही वर्षों में छपरा जिला में जाना जाने लगा। ईंट भट्ठे की तकनीक में भी समय के साथ उन्नयन किया गया - मूविंग बीटीके भट्ठा (टीन का भट्ठा) से फिक्स्ड बीटीके भट्ठा और फिक्स्ड बीटीके भट्ठा से ज़िग-ज़ाग, जो हमारा वर्तमान तकनीक है | वर्तमान में सिर्फ ज़िग-ज़ाग भट्ठा को ही सरकार द्वारा चलाने की इज़ाज़त है क्योंकि इससे पुराने तकनीक वाले भठ्ठे के मुकाबले कम प्रदूषण फैलता है। A1 ब्रिक्स उद्योग श्री चैत राय और अपने सभी टीम के सदस्यों को हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद देता है। 

bottom of page